नई दिल्ली. बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा कंगना रनौत इन दिनों अपनी एक फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल कंगना की हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई ‘थलाइवी’ । 10 सितंबर को रिलीज हुए इस फिल्म को दर्शको का खुब स्नेह मिल रहा है। तमिलनाडु की दिग्गज दिवंगत नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री जयजलिता की बायोपिक कही जा रही इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय से एकबार फिर कंगना ने अपना लोहा मनवाया है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

वहीं इस फिल्म को देखकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी कंगना के अभिनय के कायल हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक खत लिखकर अभिनेत्री कंगना रनौत की एक्टिंग को जमकर सराहा है। दरअसल कंगना रनौत भी हिमाचल प्रदेश से ही आती हैं। यही वजह है कि शांता कुमार ने अपने पत्र में उन्हें हिमाचल की बेटी कह संबोधित किया है। शांता ने कंगना की फिल्म के लिए तारीफ करते हुए एक एप्रिसिएशन लेटर लिखा है। इस बात की जानकारी कंगना ने शांता कुमार के लेटर का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। कंगना ने अपने इंस्टा अकाउंट से लेटर का फोटो पोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को इसके लिए धन्यवाद कहा है। यही नहीं कंगना ने शांता कुमार को हिमाचल के सबसे महान मुख्यमंत्रियों में से एक करार दिया है।
शांता कुमार ने लेटर में कंगना की जमकर तारीफ
पूर्व सीएम औऱ बीजेपी के कद्दावर नेता रहे शांता कुमार ने लेटर में लिखा, “कल पूरे परिवार और करीबी दोस्तों के साथ तुम्हारी फिल्म ‘थलाइवी’ देखी। एक्टिंग की जिस ऊंचाई तक तुमने उड़ान भरी है, उसे देख कर आनंद भी आया और हिमाचल की अपनी बेटी पर गर्व भी हुआ।